सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पोलैंड की फिल्में इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। यह महोत्सव 6 से 13 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। फिल्म महोत्सव के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस बार के आयोजन में पोलैंड पर विशेष फोकस रहेगा, जिसके तहत पांच प्रमुख श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें पोलैंड की समकालीन फिल्में, प्रसिद्ध पोलिश निर्देशकों की मशहूर फिल्मों का प्रदर्शन, और दिग्गज निर्देशक वोज्शिएक जेर्जी को श्रद्धांजलि शामिल है।
इसके अलावा, यूरोप के इस देश की एनीमेशन फिल्मों को भी महोत्सव में दिखाया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण रहेगा। साथ ही, भारत और पोलैंड के बीच बढ़ते सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों पर केंद्रित कई फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी, जो दोनों देशों के बीच की दोस्ती और सहयोग को दर्शाती हैं।
पोलैंड से संबंधित फिल्मों के अलावा, महोत्सव में कई अन्य श्रेणियों की फिल्मों का भी आयोजन होगा। इनमें अंतरराष्ट्रीय चलचित्र प्रतियोगिता, भारतीय भाषाओं की प्रतियोगिता, एशियाई चयन, बंगाली पैनोरमा, राष्ट्रीय वृत्तचित्र प्रतियोगिता, और राष्ट्रीय लघु कथा प्रतियोगिता जैसी श्रेणियां शामिल हैं। इन विभिन्न श्रेणियों में देश-विदेश की बहुमुखी फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा, जो दर्शकों को विभिन्न संस्कृतियों और कहानियों से परिचित कराएंगी।
प्रदर्शित होने वाली कुल फिल्मों की संख्या और प्रत्येक श्रेणी में शामिल फिल्मों की संख्या की आधिकारिक घोषणा महोत्सव के आयोजकों द्वारा जल्द ही की जाएगी। इस महोत्सव के माध्यम से कोलकाता एक बार फिर विश्व सिनेमा के प्रति अपनी जागरूकता और प्रेम का परिचय देगा। इस आयोजन से फिल्म प्रेमियों को वैश्विक स्तर पर कला और संस्कृति की गहराईयों को समझने का अवसर मिलेगा।