Home slider

सितंबर और नवरात्रि में वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

जीएसटी 2.0 ने जगाई त्योहारों की रौनक

कोलकाता : ऑटोमोबाइल मार्केट में सितंबर 2025 और नवरात्रि सीजन ने नई रफ्तार पकड़ ली है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (फाडा) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी 2.0 के लागू होने और त्योहारों की मांग में उछाल से खुदरा बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। सितंबर में कुल ऑटो रिटेल बिक्री साल-दर-साल आधार पर देश भर में 5.22% बढ़ी, जबकि नवरात्रि के दौरान बिक्री में रिकॉर्ड 34% की छलांग देखी गई। सितंबर 2025 में ऑटो रिटेल क्षेत्र में उत्साहजनक सुधार देखने को मिला। जीएसटी 2.0 के प्रभाव और त्योहारों के मौसम की शुरुआत ने उपभोक्ताओं के बीच खरीदारी की भावना को बढ़ाया।

एक नजर बिक्री पर

कुल खुदरा बिक्री : 5.22% सालाना बढ़ी

दोपहिया वाहन : 6.5% बढ़ी

पैसेंजर व्हीकल : 5.8% बढ़ी

कमर्शियल ह्वीकल : 2.6% बढ़ी

तिपहिया वाहन : 7.2% घटी

पश्चिम बंगाल में एक महीने में 16% बिक्री बढ़ी

आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एक महीने में ही वाहनों की बिक्री में 16% उछाल रिकॉर्ड किया गया। अगस्त 2025 में कुल 77,842 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि सितम्बर महीने में यह आंकड़ा 90,038 पर पहुंच गया। गत वर्ष भी नवरात्रि व दिवाली को मिलाकर राज्य में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गयी थी। गत वर्ष यानी 2024 में सितम्बर महीने में 88,855 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि अक्टूबर महीने में 1,13,874 वाहन रजिस्टर्ड किये गये थे यानी एक महीने में बिक्री में 26% की वृद्धि हुई थी।

जीएसटी लागू होने के बाद जबरदस्त उछाल

शुरुआती 21 दिन भले ही सुस्त रहे हों, लेकिन 22 सितंबर के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जीएसटी 2.0 से सामर्थ्य बढ़ने और नवरात्रि जैसे त्योहारों की वजह से दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने बढ़त बनाई। वहीं भारी बारिश के कारण कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट पर दबाव बना रहा। त्योहारी सीजन में नवरात्रि के दौरान ऑटो रिटेल बिक्री ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।

दिवाली में पीक पर पहुंचेगी बिक्री

फाडा का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में ऑटो बाजार और मजबूत होगा। सामान्य से अधिक मानसून, अच्छी खरीफ फसल और स्थिर आरबीआई दरों से ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। धनतेरस और दीपावली के दौरान बिक्री अपने शिखर पर रहने की उम्मीद है।

यह कहा फाडा ने

फाडा के उपाध्यक्ष साई गिरीधर ने कहा, ‘सितंबर 2025 भारत के ऑटोमोबाइल रिटेल उद्योग के लिए एक बेहद खास महीना रहा। शुरुआती तीन हफ्ते सुस्त रहे क्योंकि ग्राहक जीएसटी 2.0 सुधारों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आख़िरी सप्ताह में स्थिति पूरी तरह बदल गई, जब नवरात्रि उत्सव और कम जीएसटी दरों का लागू होना एक साथ आया। इससे उपभोक्ताओं का विश्वास फिर से लौटा और अधिकांश वाहन श्रेणियों में डिलीवरी तेज़ी से बढ़ी।’

SCROLL FOR NEXT