Home slider

ओड़िशा के भाजपा सांसद ने बंगाल पुलिस पर लगाया आरोप

दुर्गापुर गैंगरेप 

मधु, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : ओड़िशा के बालासोर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल पुलिस पर दुर्गापुर (पश्चिम बर्दवान) में एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की दूसरी साल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में विरोधाभासी बयान देने का आरोप लगाया। सारंगी वर्तमान में बंगाल में तीन सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरे पर हैं, ताकि इस घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया जा सके। उन्होंने बुधवार को इस मामले पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से राजभवन, कोलकाता में मुलाकात की।

मीडिया से बात करते हुए सारंगी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में विरोधाभासी बयान दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘पहले पुलिस ने कहा कि यह गैंगरेप का मामला है, अब वे दावा कर रहे हैं कि यह सिर्फ बलात्कार का मामला हो सकता है। मैंने पीड़िता से मुलाकात की। वह मानसिक दबाव में है और शायद किसी प्रकार के दबाव में है। यह देखना होगा कि मामले में गिरफ्तार छह लोग वास्तव में दोषी हैं या उन्हें सिर्फ बलि का बकरा बनाया गया है।’ सारंगी ने यह भी कहा कि शुरुआत में ओड़िशा के भाजपा प्रतिनिधिमंडल को प्रोटोकॉल के नाम पर पीड़िता से मिलने से रोका गया। उन्होंने कहा, ‘पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य मेरे लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। इसलिए उनसे मिलना हमारा नैतिक कर्तव्य था। मुझे पुलिस प्रशासन से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी।’ दिन की शुरूआत में ही पीड़िता के पिता ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं बार-बार दोषियों को दंडित करने की मांग कर चुका हूं। दोषियों को उदाहरण प्रस्तुत करने वाला दंड दिया जाना चाहिए। पुलिस की जांच में प्रगति हुई है, लेकिन मेरे मन में शंका है। अगर सीबीआई जांच होगी, तो मामले की बेहतर जांच होगी और दोषियों को जल्दी दंडित किया जा सकेगा।’

SCROLL FOR NEXT