बाहुबली  
मनोरंजन

31 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘बाहुबली: द एपिक’

‘बाहुबली 3’ बनाने को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज ‘बाहुबली’ की ‘बाहुबली 3’ बनाने को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है। ‘बाहुबली’ के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने एक इंटरव्यू कहा कि ‘बाहुबली 3’ के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है। उनका मानना है कि ‘बाहुबली’ की दुनिया में कहानी को आगे बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि उनका और राजामौली का दृढ़ विश्वास है कि इस दुनिया से कई कहानियां कही जा सकती हैं, भले ही वह फिल्म के रूप में न हों। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बाहुबली: द एपिक’ पहली फिल्म की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह प्रोजेक्ट दोनों फिल्मों को मिलाकर बनाया गया है, जिसकी कुल अवधि (रनटाइम) 3 घंटे 40 मिनट होगी। इसमें ‘बाहुबली 1’, एक इंटरवल और फिर ‘बाहुबली 2’ शामिल होगी। निर्माता ने कहा कि यह दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज जैसा होगा और ‘बाहुबली’ का दूसरा चरण है। शोबू यारलागड्डा ने आगामी री-रिलीज ‘बाहुबली: द एपिक’ के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म दर्शकों को एक ही बार में दोनों फिल्मों का ग्रैंड अनुभव देगी।

SCROLL FOR NEXT