आसनसोल

लाखों रुपये की ठगी करने वाले मिडिल मैन के दो सहयोगी गिरफ्तार

दोनों अभियुक्तों को लिया गया 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की आसनसोल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पश्चिम बर्दवान समेत अन्य राज्यों के लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने से संबंधित मामले में अभी हाल ही में कांड में संलिप्त एक मिडिल मैन को गिरफ्तार किया था। वहीं उस मिडिल मैन की रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने उसके 2 और सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में सुमन पाल तथा पिनाकी माजी शामिल हैं। उन्हें शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने इनके पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर उक्त कांड में शामिल कुछ अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें 8 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया।

क्या था पूरा मामला ?

बताया जाता है कि बीते 15 अक्टूबर की दोपहर मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आसनसोल जिला अदालत के समीप एक चाय दुकान के पास छापामारी अभियान चलाकर ब्रज किशोर प्रसाद नामक उस मिडिल मैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 7 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन समेत 60 हजार रुपये भी जब्त किए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह अभियुक्त बैंक खाते एकत्र करने और धोखाधड़ी के पैसे को निकालने के लिए जामताड़ा गिरोह को खाते मुहैया कराने वाला एक प्रमुख व्यक्ति था। वहीं पुलिसिया पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि जामताड़ा के साइबर अपराधी गिरोहों के साथ उसके डायरेक्ट संबंध हैं। वह आसनसोल और उसके आसपास के इलाकों में अपने एजेंटों के माध्यम से बैंक खाते एकत्र करता था और जामताड़ा गिरोह को उसकी सूचना देता था।

SCROLL FOR NEXT