अंडाल : फरीदपुर (लावदोहा ) थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही जबकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर का नाम लखिंदर बाउरी है। वह फरीदपुर के जब्बारपल्ली इलाके का रहने वाला है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को लावदोहा- तिलाबनी मार्ग से जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि मधाईपुर संलग्न अजय नदी से बालू लोड कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने ट्रैक्टर रोककर जब बालू से संबंधित कागजात दिखाने को कहा तो ड्राइवर लखिंदर बाउरी वैध कागजात दिखने में विफल रहा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बालू समेत ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं मधाईपुर अजय नदी घाट से अवैध रूप से बालू लोड कर ले जारी एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। पुलिस को आते देख ट्रक ड्राइवर वहां से फरार होने में सफल रहा। सूत्र बताते हैं कि फरीदपुर थाना इलाके में बालू तस्करों की सक्रियता देखी जा रही है। पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध बालू लदे ट्रकों को पकड़ रही है और तृणमूल के लोग उसे छुड़ाने की कोशिश में जुटे है।