दुर्गापुर : दुर्गापुर महिला कॉलेज में चोरी की घटना सामने आई है। इस दौरान छुट्टी खत्म होने के बाद जब सोमवार को कॉलेज खुला तो प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने लैब के हालात देखकर हैरानी जताई। कॉलेज की लैबोरेटरी की खिड़की काटकर चोरों ने कीमती उपकरण और वैज्ञानिक यंत्र चुरा लिए थे। चोरी की घटना कॉलेज परिसर में रविवार की रात हुई है। इस घटना से पूरे कॉलेज परिसर में चौंकाने वाली स्थिति और दहशत का माहौल बन गया है। कॉलेज के एक कर्मी ने बताया कि चोर कॉलेज के अंदर घुसे और लैब से कई कीमती वैज्ञानिक उपकरण गायब कर दिए। सोमवार को सिटी सेंटर पुलिस फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शैक्षणिक संस्थान के भीतर इस तरह की चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कॉलेज प्रशासन ने परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।