आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 54 स्थित सूर्यसेन पार्क कम्यूनिटी हॉल में तृणमूल कांग्रेस का विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर वार्ड 54 के पार्षद दिलीप बराल ने बताया कि विजया सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद और पार्टी को मजबूत करने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है और तृणमूल कांग्रेस को चौथी बार राज्य में सरकार बनाना है और ममता बनर्जी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग और एकजुटता बहुत जरूरी है, जो इस कार्यक्रम में देखने को मिली। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, वार्ड अध्यक्ष राजा बागची, ब्लॉक-1 उपाध्यक्ष अशोक बोस सहित काफी संख्या में तृणणूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।