अंडाल : ईसीएल के केंदा क्षेत्र अंतर्गत सिदुली कोलियरी की डोली के सामने रिटायर्ड कर्मी सपरिवार धरना पर बैठ गए जिससे कामगारों में हलचल मच गई। ग्रेचुएटी, पीएफ, पेंशन भुगतान में देरी से नाराज होकर यह आंदोलन छेड़ा गया। रिटायर्ड कर्मी लाल मोहन राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अप्रैल में रिटायर्ड हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें ग्रेचुएटी, पीएफ का भुगतान नहीं किया गया। पेंशन भी चालू नहीं हुआ। ऐसे में वह सपरिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वह एक पैर से विकलांग हैं। उक्त सभी राशि के भुगतान के लिए वह कार्यालय के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं जिस कारण उन्हें आज आंदोलन में इतरना पड़ा। वहीं कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि रिटायर होने के बाद लालमोहन राय ने बीते अगस्त माह के अंत में ग्रेचुएटी, पीएफ भुगतान एवं पेंशन के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र के साथ जमा किये गए दस्तावेजों की स्क्रूटनी के दौरान कई दस्तावेज नहीं पाये गये। इसके लिए उन्हें आधिकारिक पत्र प्रेषित कर जरूरी कागजात जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करने को कहा गया। उनके पुत्र ने कुछ कागजात जमा किये लेकिन बैंक से संबंधित एक दस्तावेज जमा नहीं किये जाने के कारण काम रुका हुआ है। परेशान करने का आरोप गलत है। लाल मोहन व उनके परिवार के प्रति प्रबंधन पूर्ण सहानुभूति रखता है। उन्हें जल्द से जल्द भुगतान हो, यह प्रयास जारी है। आवश्यक कागजात जमा पड़ते ही उनकी फाइल प्रोसेस कर दी जाएगी।