रानीगंज : दुर्गा पूजा के बाद 'विजया' के मौके पर रानीगंज के मारवाड़ी मित्र परिषद द्वारा भव्य गरबा-डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया, जिसने पूरे कोयलांचल में राजस्थानी संस्कृति की धूम मचा दी। इस समारोह में स्थानीय मारवाड़ी समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्सव में आमंत्रित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। मनोहर व्यास, जूली खंडेलवाल, चंदन और विश्वजीत ने अपने मनमोहक डिस्को डांडिया और गरबा प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभागियों ने रंगीन पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे होकर डांडिया की धुन पर जमकर नृत्य किया, जिससे ऐसा महसूस हो रहा था मानो पूरा राजस्थान रानीगंज में उतर आया हो। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया। मारवाड़ी मित्र परिषद के प्रमुख अनूप सराफ और अरुण भारतीया ने कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। इसके अलावा, समाज के गणमान्य लोगों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के महासचिव प्रदीप झुनझुनवाला ने इस अवसर पर कहा कि उनकी संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी मित्र परिषद का उद्देश्य केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन करना नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। हमारे सदस्य बीते कई सालों से जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। विभिन्न त्योहारों के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करके हम रानीगंज कोयलांचल में राजस्थानी संस्कृति की एक लहर पैदा करते हैं। डांडिया उत्सव में जो उत्साह और पारंपरिक वेशभूषा देखने को मिली, उससे ऐसा महसूस हुआ कि हम सचमुच में राजस्थान की मिट्टी से जुड़े हुए हैं।