अंडाल : केंदा क्षेत्र की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ (केंदा और शंकरपुर कैंप) ने न्यू केंदा हायरड पैच इलाके में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान और पाया कि बड़ी संख्या में लोग न्यू केंदा हायरड पैच में घुस आए हैं और कोयला ले जा रहे हैं। सुरक्षा टीमों को देखकर कोयला ले जा रहे लोग कोयला छोड़कर भाग गए। इस दौरान सुरक्षा टीम ने लगभग 2.44 टन कोयला बरामद किया। बता दें कि पैच में घुसकर अक्सर कुछ लोग कोयला चोरी कर लिया करते हैं। यह कार्य स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है।