ऑल सोल डे पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते लोग 
आसनसोल

ईसाई समुदाय के लोगों ने दिवंगत परिजनों को दी श्रद्धाजंलि

क्रिश्चियन सेमेटरी में इस दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ हुयी

खड़गपुर : रविवार को खड़गपुर समेत पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिले में भी ईसाई समुदाय़ के लोगों ने आल सोल्स डे का पालन किया। इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने विभिन्न कब्रगाहों में जाकर दिवंगत परिजनों की बेदी पर माल्यार्पण और मोमबत्ती प्रज्जवलित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। आल सोल्स डे को लेकर खड़गपुर के गेटबाजार इलाके में स्थित क्रिश्चियन सेमेटरी में इस दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ हुयी। यहां पर कब्रगाह की सभी बेदियों को पहले साथ सुथरा कर रंगरोगन किया गया और लोगों ने कब्रगाह की बेदी पर माल्यार्पण और मोमबत्ती प्रज्जवलन भी किय़ा। इस दौरान कब्रगाह में मौजूद ईसाई समुदाय के पादरी ने प्रार्थना कर सभी मृत आत्माओं के कल्याण की कामना भी की। आल सोल्स डे को लेकर गेट बाजार में स्थित क्रिश्चियन सेमेटरी के पास फूल, मोमबत्ती आदि सामान बेचने वाले विक्रेताओं की खूब भीड़ भी हुयी। खड़गपुर के अलावा जिले के अन्य जगहों पर स्थित ईसाई समुदाय के सभी कब्रिस्तानों में भी आल सोल्स डे को लेकर इस दिन लोगों की खूब भीड़ जुटी।

SCROLL FOR NEXT