आसनसोल

ईसीएल सीएमडी के साथ एसपी माइंस और मुगमा क्षेत्र को लेकर हुई बैठक

सांकतोड़िया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय में सोमवार को सारठ विधायक एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ईसीएल के सीएमडी सतीश झा के साथ एसपी माइंस और मुगमा क्षेत्र के कोयला उत्पादन एवं परियोजना विस्तार से जुड़े विषयों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्पादन लक्ष्य की प्रगति, परियोजना विस्तार की स्थिति, मशीनों की तैनाती, अवसंरचना विकास तथा सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय स्तर पर आ रही चुनौतियों को विस्तार से प्रस्तुत किया और उत्पादन वृद्धि के लिए अतिरिक्त तकनीकी एवं प्रशासनिक सहयोग की मांग रखी। सीएमडी सतीश झा ने कहा कि ईसीएल की सभी क्षेत्र कंपनी की उत्पादन श्रृंखला की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, और सतत विकास के लिए उत्पादन, सुरक्षा और पर्यावरणीय संरक्षण के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रबंधन उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ श्रमिक कल्याण और कार्यस्थल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा।बैठक में बैठक में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पजय मशीह, विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार, मुगमा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव शशिभूषण तिवारी, संजय मिश्रा, योगेश कुमार राय, बिजेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, अजय कुमार, विक्की भोगता, दीपक कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT