कुल्टी : किसी भी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिये उम्र की कोई सीमा नहीं होती। यदि जज्बा हो तो कड़ी मेहनत के बल पर प्रतियोगिता में स्थान बनाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक नेपाल में आयोजित एशिया कप योग प्रतियोगिता में कुल्टी की महिला टुंपा नंदी (52) ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र एवं पश्चिम बर्दवान जिला के अलावा बंगाल का नाम रौशन किया है। कांग्रेस के जिला नेता चंडी चटर्जी एवं कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुकान्त दास ने उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने को लेकर टुंपा नंदी को सम्मानित किया। चंडी चटर्जी ने कहा कि टुंपा नंदी ने एशिया योग कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर कुल्टी का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि टुंपा किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है तो उसे कांग्रेस की ओर से सभी प्रकार का सहयोग दिया जायेगा। स्वर्ण पदक विजेता टुंपा नंदी ने बताया कि उसका मायका कुल्टी क्षेत्र के डिसरगढ़ एवं ससुराल नियामतपुर में है।उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने बचपन से ही योग की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह विश्व कप में भाग लेना चाहती है। वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। टुंपा नंदी ने कहा कि उम्र कोई बाधक नहीं बनती। परिजनों का सहयोग मिले और दिल में जज्बा हो तो किसी भी प्रतियोगिता का विजेता बना जा सकता है। टुंपा नंदी ने कहा कि यदि राज्य सरकार की ओर से योग प्रशिक्षण के लिये सहायता मिलती है तो वह अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप में बंगाल एवं देश का नाम रौशन कर सकती है।