आसनसोल

पांडवेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन से मिले केकेएससी प्रतिनिधिमंडल

कामगारों के कल्याणमूलक कार्यों पर चर्चा

पांडवेश्वर : क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) पल्लव खास्तगीर से केकेएसी, साउथ श्यामला शाखा सचिव कमरुद्दीन खान के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने उनके कार्यालय में मुलाकात कर कामगारों के कल्याणमूलक कार्यों पर चर्चा की। केकेएससी सचिव ने कहा कि हमारे पांडवेश्वर क्षेत्र के नये प्रबंधक मानव संसाधन अपने बगल के क्षेत्र बंकोला से आए हैं और इनका कार्यकाल श्रमिकों के हितों के लिए जाना जाता है। उम्मीद करते हैं कि श्रमिक हितों के लिए इनका कार्य करने का सिलसिला चलता रहेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन पल्लव खास्तगीर ने कहा कि कंपनी और श्रमिक हितों के लिए जो भी कार्य होगा, मानव संसाधन विभाग बिना भेदभाव के करता रहेगा। इस अवसर पर केकेएससी के गोपाल यादव, गोपाल बहादुर थापा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT