आसनसोल

हेरिटेज 'टाली बंगलो' में अब योगाभ्यास-ध्यान कर पाएंगे कोयला कामगार

ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने योग-ध्यान केंद्र का किया वर्चुअल उद्घाटन

अंडाल : ईसीएल के बंकोला क्षेत्र में अवस्थित हेरिटेज 'टाली बंगलो' को प्रबंधन ने पुनर्रुद्धार कर योग - ध्यान केंद्र में परिणित किया है। अब कोयला कामगार, उनके परिजन व इलाके के लोग यहां आकर योगाभ्यास एवं ध्यान कर पाएंगे। गुरुवार को ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने पुनर्रुद्धार के बाद योग-ध्यान केंद्र में तब्दील हेरिटेज टाली बंगलो का वर्चुअल उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार यह टाली बंगलो करीब 80 साल पहले ब्रिटिश शासनकाल में बना था। कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण से पहले कोयला खदान चलाने वाली प्राइवेट कंपनियां इसका उपयोग अपने कार्यालय के रूप में करती थी। राष्ट्रीयकरण के बाद कोल माइंस अथॉरिटी लिमिटेड (बाद में यह कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में मर्ज हो गई ) के एरिया -6 के डिप्टी जनरल कस्टोडियन ऑफिस में परिणित हुआ था। बंकोला क्षेत्र के गठन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय भवन के निर्माण के बाद कार्यालय टाली बंगलो से शिफ्ट हो गया था। इस मौके पर बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) आरकेपी सिंह, एरिया मैनेजर (एचआर) संतोष प्रधान, एएमपीसीडी मधुकर रंजन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्या कहा महाप्रबंधक ने

क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने कहा कि खाली पड़े हेरिटेज टाली बंगलो को रेनोवेट कर उसे योग-ध्यान केंद्र में परिणित किया गया है। आज ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने वर्चुअल उद्घाटन कर इसे कामगारों को समर्पित किया है। स्वच्छता पखवाड़ा कैंपेन-5 0 के तहत टाली बंगलो के आसपास करीब 80 हजार वर्ग फीट स्थान पर पड़े जंजाल की सफाई कराई गई है। इस केंद्र में योग-ध्यान आधारित पुस्तकालय के साथ-साथ इंडोर गेम हॉल खोला जायेगा। केंद्र के संचालन को लेकर वेलफेयर कमेटी निर्णय लेगी।

SCROLL FOR NEXT