गिरफ्तार अभियुक्त को अदालत ले जाती पुलिस  
आसनसोल

एक करोड़ लॉटरी विजेता हत्याकांड में पूर्व बोरो चेयरमैन व उसका भाई गिरफ्तार

दो फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है पुलिस

कुल्टी : वार्ड नं. 67 में एक करोड़ रुपये के लॉटरी विजेता कार्तिक बाउरी (26) की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी एवं उसके भाई अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में मृतक के परिजनों ने बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, उसके भाई अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी एवं ज्योत्सना बाउरी के खिलाफ बराकर फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस घटना में अभियुक्त पूर्व बोरो चेयरमैन एवं उसके भाई अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेज दिया जबकि अन्य दो अभियुक्त संदीप बाउरी एवं ज्योत्सना बाउरी फरार हो गये हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

क्या है पूरा मामला

ज्ञातव्य हो कि बीते मंगलवार की सुबह बराकर लखियाबाद इलाके में वार्ड नं, 67 की बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी के घर के सामने कार्तिक बाउरी का लहूलुहान शरीर अचेत अवस्था में मिला था। कार्तिक के परिजन उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मृत कार्तिक बाउरी के परिजनों ने तृणमूल की पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी एवं उसके भाई सहित चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि सोची-समझी साजिश के तहत कार्तिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। वहीं इस मामले में बेबी बाउरी ने कहा कि बीते सोमवार की रात कार्तिक बाउरी उनके घर में चोरी करने आया था। बरामदे में खड़े युवक ने घर में घुसे युवक कार्तिक को देखकर शोर मचाया तो कार्तिक दीवार फांदकर भागा। भागने के दौरान वह गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आयी और उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने बेबी बाउरी के आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि कार्तिक बाउरी को एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी। उसके घर का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में उस पर चोरी करने का आरोप लगाना बेबुनियाद है। कार्तिक बाउरी की मां सबिता बाउरी ने इस घटना को लेकर चार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

SCROLL FOR NEXT