सालानपुर : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी/ऑपरेशन) नीलाद्रि राय ने मंगलवार को सालानपुर क्षेत्र का दौरा कर उत्पादन, निर्माण एवं संचालन संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले मोहनपुर कोलियरी का निरीक्षण किया, जहां मोहनपुर वर्कशॉप के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता, गति और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निलाद्री राय ने मोहनपुर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) का निरीक्षण किया और एईआईपीएल ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधियों को उत्पादन बढ़ाने हेतु पर्याप्त संख्या में मशीनों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मशीनों की उपलब्धता और उनका प्रभावी उपयोग बेहद आवश्यक है। दौरे के क्रम में निलाद्री राय ने सालानपुर क्षेत्रीय कार्यालय में इटापारा एमडीओ खदान की भी समीक्षा बैठक की। बैठक में आरके ग्रीन कंपनी (इटापारा के एमडीओ ठेकेदार) के प्रतिनिधि तथा इटापारा ओसीपी के एजेंट उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने उत्पादन प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था तथा ठेकेदार कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निलाद्री राय ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन सुरक्षित, स्वच्छ और सतत उत्पादन पर जोर दे रहा है। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार कंपनियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिया। निरीक्षण और समीक्षा के दौरान सालानपुर क्षेत्रीय प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।