बदहाल एनएच 19 का दृष्य  
आसनसोल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में ईसीएल कर्मी की मौत

राजमार्ग के गड्ढे बने दुर्घटना का कारण

रानीगंज : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के फ्लाईओवर पर गड्ढों ने मंगलवार को एक ईसीएल कर्मी की जान ले ली। आसनसोल के चित्तरंजन निवासी 45 वर्षीय ईसीएल कर्मी बामापद बाउरी अपनी मोटर साइकिल से फ्लाईओवर पर जा रहा था, तभी फ्लाईओवर पर बने गड्ढों के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम बामापद बाउरी अपनी ड्यूटी पर अण्डाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा इलाके की सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी जा रहे थे। मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में जूट मिल के पास स्थित फ्लाईओवर पर बने सड़क के हिस्से में कई गड्ढे हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं गड्ढों के कारण उन्होंने अपनी बाइक का नियंत्रण खो दिया। उसी समय, आसनसोल की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से जर्जर और गड्ढों से भरा है, जिस कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया।

SCROLL FOR NEXT