पूजा का उद्घाटन करती सीजेएम इंद्राणी गुप्ता  
आसनसोल

आसनसोल जिला कोर्ट की सीजेएम ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन

कोर्ट हाजत परिसर में प्रत्येक साल होती है यह काली पूजा

आसनसोल : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी काली पूजा के उपलक्ष्य में आसनसोल जिला कोर्ट के हाजत परिसर में होने वाली काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आसनसोल जिला अदालत की सीजेएम इंद्राणी गुप्ता ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीजेएम इंद्राणी गुप्ता, आसनसोल जिला कोर्ट के जीआरओ देबाशीष चौधरी, आसनसोल जिला अदालत के सरकारी पक्ष के प्रधान अधिवक्ता स्वराज चटर्जी उर्फ बच्चू बाबू, आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के सचिव बानी कुमार मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता विन्यानन्द चटर्जी ने पूजा पंडाल में आकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। वहीं दो दिनों बाद मां काली की विधिवत पूजन के पश्चात उन्हें खिचड़ी का भोग लगाकर लोगों के बीच खिचड़ी को प्रसाद के रूप में वितरित भी किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहेगी। मौके पर आसनसोल कोर्ट के जीआरओ देबाशीष चौधरी, हाजत इंचार्ज अमीनुल इस्लाम, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आमीन शेख, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुजीत चक्रवर्ती, उत्पल चक्रवर्ती, प्रद्युत ठाकुर, राहुल शर्मा, हरेराम माजी, आनंद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, मोनोजित सूत्रधर, सूरज दास, पार्थ मिश्रा, परिमल माजी, सरोज रुईदास, बबन मुखर्जी, सौभिक पाल, नरेंद्र चौधरी, सोमा मल्लिक, डॉली मिश्रा तथा शुभद्रा मिश्रा के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT