आसनसोल : चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ का नहाय -खाय से शुभारंभ हो गया। छठ घाटों को अंतिम रूप देने में निजी स्तर पर लोग लगे हुए हैं। वहीं प्रशासन की ओर से भी छठ घाटों की तैयारियों का जायजा लेने अधिकारी पहुंच रहे है। धादका बायपास मोड़ स्थित भुड़भुड़िया नदी छठ घाट का पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार पहला अर्घ्य के दिन शाम साढ़े तीन बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगी। इसके सीधा प्रसारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्कीन लगाए जा रहे हैं ताकि लोग इसे देख सकें। इसके लिए शनिवार को आसनसोल अनुमंडल अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी सहित नगर निगम के अभियंता आदि ने छठ घाट का जायजा लिया। वर्चुअल उद्घाटन के लिए कहां पर मंच निर्माण करना है, उसका चयन किया गया। इसके बाद चयनित स्थल पर पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल सरकार हर जाति व धर्म को एक समान देखती है। उन्होंने राज्य में रहने वाले सनातनियों के लिए छठ पर्व पर एक दिन की छुट्टी को बढ़ाकर दो दिन कर दिया है ताकि लोगों को पर्व करने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने तपसी बाबा मंदिर परिसर में 200 व्रतियों को साड़ी व पूजन सामग्री प्रदान की। मौके पर एसीपी (सेंट्रल) विश्वजीत नस्कर, अभियंता अबु जाफर खान सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।