आसनसोल : भुड़भुड़िया नदी छठ घाट पर पहली बार हिन्दी भाषियों के आस्था के छठ पर जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगाकर बड़े स्कीन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्यव्यापी 14 छठ घाटों का वर्चुवल उद्घाटन का सीधा प्रसारण किया गया। पश्चिम बर्दवान जिले के भुड़भुड़िया नदी छठघाट और रामगुलाम सिंह छठ तालाब का वर्चुवल उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी शिल्पांचल वासियों को विशेष कर हिन्दी भाषी समाज को आस्था के पर्व छठ पर शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व बहुत कठिन होता है। लोग 36 घंटे उपवास रहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दंडवत करते हुए घर से छठ घाट तक जाते हैं जो काफी कठिन होता है। वर्चुवल उद्घाटन के मौके पर मंत्री मलय घटक, जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, अनुमंडल अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमूल हक, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष अनिमेष दास, महिला अध्यक्ष कविता यादव, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, तृणमूल माइनॉरिटी के जिलाध्यक्ष सैयद महफूज हसन उर्फ मोनू, पार्षद रीना मुखर्जी, गोपा राय, श्रावणी मंडल सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।