रानीगंज : आगामी छठ महापर्व को देखते हुए रानीगंज बोरो-2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न छठ घाटों का बोरो अधिकारियों और पार्षदों ने दौरा किया। इस दौरान, बोरो चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा, पार्षद रूपेश यादव और पार्षद ज्योति सिंह समेत बोरो के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बरदही, पंडित पोखर और बुजीर बांध समेत अन्य छठ घाटों की वर्तमान स्थिति का बारीकी से मुआयना किया और छठ पूजा से पहले सभी घाटों पर समय रहते साफ-सफाई और सुंदरीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद, बोरो चेयरमैन और पार्षद रूपेश यादव ने छठ घाटों की तैयारियों पर अपनी बात रखी। निरीक्षण टीम ने स्थानीय लोगों से भी बात की और उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली, ताकि पूजा के दौरान पानी, बिजली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें। बोरो चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा ने कहा कि हमने बोरो-2 के सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया है। हमारा मुख्य लक्ष्य है कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। हमने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सुरक्षा, साफ-सफाई और घाटों के सुंदरीकरण का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पार्षद रूपेश यादव ने कहा कि छठ महापर्व हमारे इलाके का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। उन्होंने खास तौर पर बरदही, पंडित पोखर और बुजीर बांध जैसे बड़े घाटों की स्थिति देखी है। घाटों के आसपास और जल निकायों की गहन सफाई की आवश्यकता है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी घाट स्वच्छ और सुरक्षित हों। हमने अधिकारियों से कहा है कि सफाई और रोशनी की व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से अर्घ्य दे सकें।