बर्नपुर : भारतीय जनता पार्टी आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पॉल द्वारा वार्ड 79 में जनसंपर्क अभियान चलाये जाने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गौरतलब है कि आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल काफी समय से बीमार चल रही थीं। स्वस्थ होने के बाद वे एक बार फिर से राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गयीं हैं। बाइक रैली के माध्यम से उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुये विधायक कार्यालय में विजया सम्मेलन का आयोजन किया। विजया सम्मेलन के अगले दिन से ही आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि वे जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं और उनकी समस्या जान रही हैं। लोगों ने अपनी कई तरह की समस्याएं बताईं और कहा कि वार्ड 79 में नाली सफाई नहीं होती है, लाइट की समस्या है और ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं, जिन पर कोई काम नहीं हो रहा है। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन सब समस्यायों का समाधान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि तृणमूल सरकार ने सड़क पर पाइप बिछाकर पूरे शहर की सड़कों को खराब कर दिया है, जिससे लोगों को व्यापक समस्या हो रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि और जब जनता से वोट की जरूरत होती है, तभी तृणमूल को जनता की याद आती है।
तृणमूल ने भाजपा पर किया प्रहार
आसनसोल नगर निगम के बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने कहा कि विधायक जो संपर्क अभियान चला रही हैं, वह जनता को गुमराह करने का अभियान चला रही हैं। आसनसोल एवं बर्नपुर की जनता सब कुछ जानती है और आज की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता बैलेट बॉक्स में देगी। वहीं आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी ने भाजपा विधायक पर कटाक्ष करते हुये कहा कि 4.5 वर्ष हो गये हैं और विधायक द्वारा क्या कमा हुआ है, कहीं दिखाई नहीं पड़ता है। जनता सब कुछ जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी।