मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद थाने के मोती झील इलाके में बुधवार रात एक होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं को मुक्त कराया। वहीं होटल के लीज धारक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों को रविवार को लालबाग अनुमंडल अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल हिरासत का आदेश दिया। इस संबंध में, लालबाग एसडीपीओ अकुलकर राकेश महादेव ने कहा कि सूत्रों के अनुसार, मोती झील के एक होटल में तीन महिलाओं को रखकर वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। बुधवार की रात मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन के आईसी राजा सरकार के नेतृत्व में होटल में छापेमारी के दौरान तीन महिलाओं का उद्धार किया गया। ज्ञात हुआ है कि ये सभी बहरमपुर थाना क्षेत्र की निवासी हैं। होटल के लीज धारक ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि कई महीनों से वह जिले के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं को लाकर वेश्यावृत्ति करा रहा था। अभियुक्तों के खिलाफ विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मुर्शिदाबाद हेरिटेज एंड कल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव स्वपन भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ गलत होटल व्यवसायियों की वजह से पूरा पर्यटन क्षेत्र बदनाम हो रहा है। पुलिस ऐसे अवैध धंधे पर लगाम लगाये।