मुर्शिदाबाद : पुलिस ने सोमवार रात मुर्शिदाबाद जंक्शन स्टेशन रोड से चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद समद, जेनारुल शेख, साजिब इकबाल और नवाब शरीफ हैं। पहला व्यक्ति राजशाही जिले का रहने वाला है और अन्य तीन चापाई नवाबगंज जिले के निवासी हैं। उनके पास से तीन मोबाइल फोन और दो फर्जी भारतीय आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को लालबाग अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया और सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई। मुर्शिदाबाद थाने के आईसी राजा सरकार ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बताया कि वे लालगोला सीमा के रास्ते भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए और सड़क से होते हुए मुर्शिदाबाद शहर आए। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के रूप में काम करने के लिए मुर्शिदाबाद जंक्शन स्टेशन से कोलकाता होते हुए चेन्नई जाने वाली ट्रेन लेने की योजना बनाई थी। मुर्शिदाबाद पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे मुर्शिदाबाद जंक्शन स्टेशन रोड पर चार बांग्लादेशी घूम रहे थे। उनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर स्टेशन रोड इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में उन्होंने लालगोला सीमा के रास्ते देश में घुसने की बात कबूल की।