मुर्शिदाबाद : लालगोला में बीएसएफ के अभियान में 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई। इससे तस्करों की बांग्लादेश हेरोइन तस्करी की योजना नाकाम हो गई। शनिवार की सुबह, बीएसएफ 149 वीं बटालियन के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाने के आशियाड़ादह सीमा चौकी पर नियमित गश्त के दौरान कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी। वहीं बीएसएफ की सक्रियता को देखते ही तस्कर ड्रग्स छोड़कर भाग गए। बाद में उस इलाके में तलाशी ली गई और 4 किलो 340 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, बरामद हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मादक पदार्थ की बांग्लादेश तस्करी की योजना थी। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि सीमा क्षेत्र के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी के कई प्रयासों को पहले भी नाकाम किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लालगोला क्षेत्र में कई बार हेरोइन तस्करी की योजना को नाकाम किया गया है। इसमें बीएसएफ की प्रधान भूमिका रही है।