मुर्शिदाबाद : फरक्का थाने की पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को शुक्रवार रात फरक्का थाने के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से सटे शंकरपुर बस स्टैंड इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम जलाल शेख और मासूम शेख हैं। दोनों मालदा जिले के कालियाचक थाने के मोहब्बतपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों को सात दिनों की पुलिस हिरासत के लिए आवेदन करने के बाद शनिवार को बहरमपुर में एक मादक पदार्थ अदालत में पेश किया गया। फरक्का एसडीपीओ शेख शमसुद्दीन ने कहा कि गिरफ्तार लोग मादक पदार्थों के व्यापार में वाहक के रूप में काम करते हैं। दोनों फरक्का में एक डीलर के पास हेरोइन देने आए थे। उनके पास से 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। वहीं जब्त हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 1.70 करोड़ रुपये है। सूत्रों से सूचना मिलने के बाद शनिवार दोपहर बाद बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में निगरानी शुरू की गई। वहीं रात करीब आठ बजे बस स्टैंड इलाके में दो युवक संदिग्ध हालत में घूमते दिखे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उनकी बातचीत में विरोधाभास पाया गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।