हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त 
आसनसोल

छापेमारी कर पुलिस ने किया हथियारों का जखीरा बरामद

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद पुलिस को हथियार बरामदगी में बड़ी सफलता मिली है। रविवार सुबह मुर्शिदाबाद पुलिस की विशेष टीम और बहरमपुर थाने की पुलिस ने बहरमपुर बस स्टैंड पर छापेमारी कर व्यापक मात्रा में हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम जहाबुल मंडल, मुकुल मंडल और हकदार शेख हैं। पहले दो मुर्शिदाबाद थाने के रंजीतपाड़ा के रहने वाले तथा तीसरा उसी थाने के गुधिया माझपाड़ा का रहने वाला है। इनके पास से 7.65 एमएम के 8 देसी पिस्तौल, 16 खाली मैगजीन और 8 राउंड ताजा कारतूस जब्त किए गए हैं। पता चला है कि गिरफ्तार लोग बस स्टैंड पर हथियार बदलने की फिराक में थे। मुर्शिदाबाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साजिद इकबाल खान ने कहा कि गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बहरमपुर बस स्टैंड पर अवैध हथियार आने वाला है। खबर के मुताबिक, एसओजी और बहरमपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार जब्त किये गये। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद हकदार शेख का नाम पता चला। उसे कुछ ही देर में बस स्टैंड के पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि हथियार रामपुरहाट से लाए गए थे।

SCROLL FOR NEXT