नई दिल्ली – प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता अल्लू अरर्जुन की फिल्म हर जगह छाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन को उनके फिल्म के प्रिमीयर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। इन सब के बीच मृतका रेवती के पति ने एक बयान दिया है। रेवती के पति भास्कर ने कहा ” मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था। अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं था जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई।” इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि अगले सुनावाई तक हो पाएगी।
Visited 18 times, 18 visit(s) today