कोलकाताः सरकारी नौकरी का सपना हर किसी का होता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो कोलकाता मेट्रो में अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। कोलकाता के रहने वालों के लिए ये खुशखबरी है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती के तहत कुल 128 पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। आज हम आपको आवेदन से कुछ जुड़ी जानकारियां देने जा रहे हैं…
उम्मीदवार अपना आवेदन mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर दे सकते हैं। आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 होगी।
कोलकाता मेट्रो ने भर्ती का विवरण दिया है, जिसमें ये सारे पद शामिल हैं। जो अभ्यर्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी जगह अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। कोलकाता मेट्रो रेलवे में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, वेल्डर की वैकेंसी निकली हैं।
फिटर – 82 पद
इलेक्ट्रीशियन- 28 पद
मशीनिस्ट -9 पद
वेल्डर -9 पद
कोलकाता मेट्रो की इस बहाली भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने चाहिए और उन्होंने 10वीं की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास की हो यह भी जरूरी है। भर्ती के लिए आयु न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष है और अधिकतम 24 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट तय की गई है जिसकी डिटेल्स आपको mtp.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर मिलेगी।
कोलकाता मेट्रो की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा लेकिन एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कुछ भुगतान नहीं करना है। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं।