West Bengal by-election 2024: ऐसा रहा रिजल्ट कि TMC में बजने लगे बैंड बाजे | Sanmarg

West Bengal by-election 2024: ऐसा रहा रिजल्ट कि TMC में बजने लगे बैंड बाजे

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 2024 के पश्चिम बंगाल उपचुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी 6 विधानसभा सीटों पर कब्जा कर लिया। यह उपचुनाव 13 नवंबर 2024 को आयोजित हुआ था। बता दें कि सभी छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के जीत की ओर अग्रसर होने के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद करेंगे। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं तहे दिल से मां, माटी और मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं। आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा। हम सभी आम लोग हैं और यही हमारी पहचान है। हम जमींदार नहीं हैं, बल्कि लोगों के रखवाले हैं।’’  निर्वाचन आयोग के अनुसार, तृणमूल पहले ही नैहाटी, सिताई, हरोआ और मदारीहाट सीटें जीत चुकी है तथा तालदनगरा और मेदिनीपुर में बड़े अंतर से बढ़त बनाए हुए है।

 

विधानसभा सीटों का परिणाम

सीटविजेतापार्टीवोटों का अंतरनिकटतम प्रतिद्वंद्वी
सिताई (SC)संगीता रॉयTMC1,30,636दीपक कुमार रे (BJP)
मदारीहाट (ST)जयप्रकाश टोप्पोTMC28,168राहुल लोहार (BJP)
नैहाटीसनत डेTMC49,277रूपक मित्रा (BJP)
हरोआएसके रबीउल इस्लामTMC1,31,388पियारुल इस्लाम (AISF)
मेदिनीपुरसुजॉय हाजराTMC33,996सुभाजीत रॉय (BJP)
तालडांगराफल्गुनी सिंघाबाबूTMCनिर्णायक बढ़तअनन्या रॉय चक्रवर्ती (BJP)


आसनसोल में खुशी की लहर, देखें वीडियो

 

  1. TMC का वर्चस्व:
    • सभी छह सीटों पर जीत टीएमसी के लिए बड़ी सफलता है, खासकर मदारीहाट सीट जैसे इलाकों में, जो बीजेपी का गढ़ माना जाता था।
    • सिताई (SC) और हरोआ जैसी सीटों पर टीएमसी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की।
  2. बीजेपी का कमजोर प्रदर्शन:
    • बीजेपी ने 2021 के चुनावों में मदारीहाट सीट जीती थी, लेकिन इस बार वहां उसे हार का सामना करना पड़ा।
    • नैहाटी और मेदिनीपुर में भी बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा।
  3. अन्य दलों का प्रदर्शन:
    • वाम मोर्चा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को कोई खास सफलता नहीं मिली।
    • AISF जैसे क्षेत्रीय दल भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके।
  4. ममता बनर्जी की रणनीति:
    • तृणमूल कांग्रेस की यह जीत ममता बनर्जी के नेतृत्व और रणनीति की मजबूती को दर्शाती है।
    • बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी उनकी पार्टी की राजनीतिक पकड़ को मजबूत करती है।

 

  • इन नतीजों से यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता और जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन ने TMC को बढ़त दी।
  • दूसरी ओर, भाजपा को अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए बेहतर रणनीति बनानी होगी, खासकर उन क्षेत्रों में जहां वह पहले मजबूत थी।
 ….रिया सिंह
Visited 79 times, 79 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर