कोलकाता : बड़ाबाजार के एक कपड़ा व्यवसायी से 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना बड़ाबाजार थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम शेख शाहनवाज है। पुलिस ने उसे बुधवार की रात कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले बड़ाबाजार के एवी मार्केट के कपड़ा व्यवसायी बजरंग लाल पेरीवाल ने अभियुक्त के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अभियुक्त शाहनवाज ने उन्हें आरसीटीसी से मिले फर्जी ऑर्डर के कागजात दिखाकर उसके पास से 6 करोड़ रुपये के कपड़े ले लिये। आरोप है कि कपड़ा लेने के बाद अभियुक्त ने पेमेंट नहीं किया। ठगी का पता चलने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि अभियुक्त विदेश गया हुआ है। बुधवार की रात को अभियुक्त जैसे ही लौटा तो उसे एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।