कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाकों में 9 सितंबर से भारी बारिश की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अवदाब में बदल जाएगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बने कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में अवदाब क्षेत्र में बदल जाएगा। इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, और झारग्राम जिलों में 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी हो सकती है बारिश
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे 8 से 10 सितंबर के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर न जाएं, क्योंकि इस दौरान हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जो कभी-कभी 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
2/1 Ram Hari Mistry lane janbazar