नई दिल्ली : फूड डिलीवरी ऐप्स ने शहरों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बना दिया हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि खाने को घर तक पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय के जीवन में इससे कुछ परिवर्तन आया या नहीं? क्योंकि इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स एक दिन के लिए डिलीवरी बॉय बनकर 20 रुपये कमाने का पूरा प्रोसेस दिखाता है। हालांकि Reel के कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपने अलग विचार रखते भी नजर आते है।
20 रुपये कमाने के लिए कितनी मेहनत लगती है…
वीडियो में शख्स बताता है कि हमारे पास डिलीवरी के लिए ऑर्डर आ रखा है और इसके पिकअप के लिए मुझे डेढ़ किलोमीटर जाना है। इसके बाद वह रेस्टोरेंट पहुंचता है और बताता है कि हमारा ऑर्डर ‘अचारी चाप’ और ‘मलाई टिक्का’ है, जिसे तैयार होने में 10 मिनट लगेगा। ऑर्डर मिलने के बाद शख्स कहता है कि अब वह 650 मीटर दूर डिलीवरी देने जा रहा है।ड्रॉप लोकेशन पर ऑर्डर डिलीवर करने के बाद शख्स उसे मिलने वाला पेमेंट दिखाता है। वह कहता है कि मैंने ऑर्डर दे दिया और अब कुल आधे घंटे में मैंने 20 रुपये कमाए हैं। इसी के साथ 39 सेकंड की यह Reel खत्म हो जाती है।