कोलकाता : महानगर में कल से यानी मंगलवार से और तेज बारिश होने की संभवना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सौरीश बनर्जी ने यह अपडेट दिया है। बताते चलें कि एक गहरा डिप्रेशन पश्चिम बंगाल से काफी दूर चला गया है। यह गहरा दबाव पश्चिम बंगाल से दूर जा रहा है और मध्य प्रदेश से सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश के पास स्थित है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से आज यानी साेमवार को दक्षिण बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि मंगलवार से गुरुवार यानी 6 से 8 अगस्त तक दक्षिण बंगाल के जिलों में तुलनात्मक रूप से बारिश बढ़ सकती है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों की बारिश से दक्षिण बंगाल में बारिश की कमी काफी कम हो गयी है। बारिश की कमी 22% कम हुई है। मौसम विभाग ने कल दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। बताते चलें कि अगले कुछ दिनों तक कोलकाता और आस-पास के जिलों में मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे।
कैसा रहेगा उत्तर बंगाल का हाल
उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों यानी दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरदुआर में गुरुवार तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों खासकर दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।