Kolkata Murder : चेहरे पर गमछा लपेट कर पहुंचे थे हमलावर | Sanmarg

Kolkata Murder : चेहरे पर गमछा लपेट कर पहुंचे थे हमलावर

शुक्रवार की शाम इसी जगह पर आरिफ खान की हुई हत्या
दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत तपसिया रोड स्थित जड़ीबूटी गली में प्रमोटर आरिफ खान की हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, घटना के 24 घंटे बाद भी स्थानीय लोगों की आंखों में खौफ का मंजर साफ दिख रहा था। सड़क पर गिरे खून के धब्बों को रात भर की हुई बारिश भी नहीं साफ कर पायी थी। स्थानीय एक महिला ने बताया कि मैंने वास्तविक जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा था। यह वैसा ही था जैसा वे फिल्मों में देखती हैं। हमारे घर के बाहर चेहरा ढंके दो लोग अचानक एक व्यक्ति पर चाकू मार रहे थे। मैंने चीखने की कोशिश की लेकिन मैं आवाज भी नहीं निकाल सकी और मुझे लगा कि मैं अंदर से घुट रही हूं। मैं अंदर भागी। मैं पुलिस को बुला सकती थी लेकिन मुझमें ऐसा करने की हिम्मत भी नहीं थी। शुक्रवार की शाम जब यह घटना हुई थी, तो वहां खड़े कई लोग खौफनाक मंजर को देखकर रुक गए थे और कुछ लोग बालकनी और खिड़कियों से झुककर आतंक को देख रहे थे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। मृत आरिफ खान की बहन ने कहा कि मुझे एक स्थानीय युवक का फोन आया था, जिसने बताया कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। मैं मौके पर भागकर गई और वहां लोगों की भीड़ देखी, लेकिन वे बस दूर खड़े थे और उसका खून बहता हुआ देख रहे थे। मैंने सुना था कि जब उस पर हमला किया जा रहा था, तो मेरे भाई ने गमछा नीचे खींच लिया था, जिससे हमलावरों में से एक का चेहरा दिखाई दिया। उसका नाम अब्बास था। पुलिस सूत्रों के अनुसार साइंस सिटी और रूबी क्रॉसिंग के बीच ईएम बाईपास की पूर्वी तरफ का इलाका कई अपराधों और स्थानीय प्रमोटरों और गुंडों के बीच झगड़े के लिए कुख्यात है, लेकिन शुक्रवार को जिस गली में हत्या हुई, वह ऐसा इलाका था, जहां कई नए फ्लैट बन रहे थे और कोलकाता और उपनगरों के अन्य हिस्सों से नए निवासी यहां रहने के लिए आ रहे थे।

स्थानीय निवासी मो.अली ने कहा कि मेरा 6 साल का बेटा मुझसे पूछ रहा था कि क्या हुआ था और वे लोग उस आदमी पर हमला क्यों कर रहे थे। यह डरावना था। मुझे नहीं पता था कि क्या जवाब दूं। मैं सोच रहा हूं कि क्या हमने यहां फ्लैट खरीदकर सही काम किया था। फिलहाल इलाके में आतंक के माहौल के बीच पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर