मुख्य बातें
एयरपोर्ट यात्री ध्यान दें
घर से निकलने से पहले बोर्डिंग पास निकाल लें
एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलाइंस के कार्यालय का नम्बर रख लें
मोबाइल में आने वाले मैसेज से अपडेट रहें
डीजी यात्रा के तहत यात्रा की तैयारी कर लें, इससे एयरपोर्ट पर समय की बचत होगी
सबसे अहम अधिक समय लेकर एयरपोर्ट के लिए निकलें
कोलकाता : आज रविवार को उड़ान व ट्रेन से यात्रा करने वालों को यह सलाह दी गयी है कि वे अधिक समय हाथ में रख कर निकलें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज शहीद दिवस के दिन सुबह से ही विभिन्न जिलों से भीड़ धर्मतल्ला आएगी। इस कारण सेंट्रल कोलकाता के साथ ही साथ अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो सकती है। इसीलिए एयरलाइंस की ओर से अपील की गयी है कि यात्री गण अपने-अपने घरों से जल्दी निकलें। एयरपोर्ट पर आकर इंतजार करना बेहतर है लेकिन अगर रास्ते में फंस जाएंगे तो फिर उड़ानें छूट सकती हैं। वहीं जिन लोगों की ट्रेनें सुबह में हैं वे तो जल्दी निकल ही रहे हैं, इसके साथ ही साथ बहुत यात्री ऐसे हैं जो कि जाम के डर से देर रात को ही हावड़ा स्टेशन पहुंच गये। यही हाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों का भी था। वे भी देर रात को ही एयरपोर्ट पर पहुंच गये।
एयरपोर्ट पर मध्यरात्रि में पहुंच गये कई यात्री : सुरक्षा कर्मियों की मानें तो कोलकाता एयरपोर्ट पर अपनी-अपनी उड़ानों को पकड़ने के लिए यात्री कई घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे। इस बारे में एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि अक्सर उड़ान के समय से कई घंटे यानी कि 12 घंटे पहले यात्रियों को एंट्री नहीं दी जाती है लेकिन इमरजेंसी में दे दिया गया। परिवार के साथ यात्रा कर रहे लोग आखिर एयरपोर्ट के बाहर कहां भटकते रहते। इसलिए उन्हें एयरपोर्ट के भीतर जाने दिया गया। इस बारे में एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि अक्सर देर से आने के कारण लोगों की उड़ान छूट जाती है। यही कारण है कि एयरपोर्ट पर अधिकतर लोग पहले ही पहुंच गये हैं। इस दौरान सभी को धर्मतल्ला वाले रूट को नहीं लेने की सलाह दी गयी है। अगर कोई अलीपुर या फिर साउथ कोलकाता से यात्रा कर रहा है तो वह मां फ्लाईओवर से यात्रा कर सकता है या फिर बाईपास या फिर अन्य रूटों से होकर एयरपोर्ट जाना यात्रियों के लिए सही होगा। यहां बताना जरूरी है कि कोलकाता पुलिस द्वारा रूट तय कर दिया गया है। इस दौरान कई इलाकों में नो एंट्री भी लगायी गयी है, इसलिए घरों से जल्दी निकलना ही यात्रियों के लिए सही रहेगा।
स्टैंड बाई में रखे गये हैं क्रू मेम्बर्स : सूत्रों की मानें तो एयरलाइंस कर्मियों को भी अलर्ट किया गया है ताकि कोई यात्री अगर रास्ते में फंसा है तो वह एयरलाइंस कर्मियों को फोन कर बाकी का अरेंजमेंट करवा सकता है। वहीं एयरलाइंस कर्मियों और क्रू मम्बरों को भी कई एयरलाइंसों द्वारा पास के होटल में ठहरने की सलाह दी गयी है।
News