Uccha Madhyamik : 12 साल बाद उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव | Sanmarg

Uccha Madhyamik : 12 साल बाद उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव

तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में
कोलकाता : 12 साल बाद उच्च माध्यमिक के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। बताते चलें कि न केवल पाठ्यक्रम बल्कि परीक्षा प्रक्रिया भी बदल गई है। अब से 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षा देंगे। ऐसे में 12वीं कक्षा की परीक्षा तीसरे और चौथे सेमेस्टर में ली जाएगी। उक्त जानकारी उच्च माध्यमिक के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगले वर्ष मार्च में होगी। उन्होंने बताया कि दोनों सेमेस्टर के लिए स्टूडेंट्स को अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। हालांकि स्टूडेंट अगर तीसरे सेमेस्टर में एक या एक से अधिक विषयों में फेल होते हैं तो उन्हें तीसरे सेमेस्टर के सप्लीमेंट्री एग्जाम और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एक ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बताते चलें कि उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में खेल का इतिहास जोड़ा जा रहा है। पाठ्यपुस्तक में बंगाल और भारत के विभिन्न खेलों या क्लबों का इतिहास शामिल होगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब 11वीं कक्षा की किताबों में आईएफए, बीसीसीआई, ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, महामैदान से लेकर ओलंपिक, फीफा तक-हर चीज का किताब में जिक्र होगा। एकेडमिशियनों ने ऑल इंडिया बोर्ड के अनुरूप यह नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। सिलेबस में यह बदलाव शैक्षणिक सत्र 2025-26 के उच्च माध्यमिक में होगा। बांग्ला भाषा के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। गद्य और पद्य में काफी ज्यादा परिवर्तन किया गया है। साथ ही भारत की विदेश नीति और परमाणु नीति भी पाठ्यक्रम में शामिल होगी। बताते चलें कि प्रत्येक विद्यालय को अधिसूचना के माध्यम से ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

 

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर