Second Hooghly Bridge : सेकेंड हुगली ब्रिज की मरम्मत का काम एक हफ्ते में हो जायेगा पूरा | Sanmarg

Second Hooghly Bridge : सेकेंड हुगली ब्रिज की मरम्मत का काम एक हफ्ते में हो जायेगा पूरा

कोलकाता : सेकेंड हुगली ब्रिज की मरम्मत के पहले चरण का काम एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जायेगा। यह काम पिछले कई महीने से चल रहा है। इसके कारण ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। अब यह काम खत्म होने जा रहा है। इसके बाद दूसरे चरण का काम शुरू होगा। एचआरबीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह से सेकेंड हुगली ब्रिज पर 5 लेन क्लीयर हो जायेगा। यह वाहनों के आवागमन के लिए खोला जा सकता है। फिलहाल मरम्मत कार्य के चलते 2 लेन बंद हैं और 4 लेन चालू हैं। अगले चरण के काम के लिए केवल एक लेन की क्लोजर की आवश्यकता होगी। ब्रिज के 6 लेन में से 5 चालू रहेंगे और मात्र 1 लेन पर वाहनों के लिए आवागमन बंद रहेगा।

16 होल्डिंग डाउन केबल बदलने का काम पूरा : सेकेंड हुगली ब्रिज निर्माण के बाद से अब तक का सबसे बड़ा काम हो रहा है। इन काम में सबसे अहम होल्डिंग डाउन केबल्स को बदलना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 होल्डिंग डाउन केबल बदलने का काम पूरा हो चुका है। जैसा कि सेकेंड हुगली ब्रिज केबल स्टे ब्रिज है इसलिए यह काम बेहद ही अहम था। यह पूरी तरह से अंदरूनी कार्य है। फिलहाल सेकेंड हुगली ब्रिज पर दो लेन बंद करके काम किया जा रहा है। बाकी 4 लेन पर वाहनों का आवागमन जारी है। अब अगले चरण के काम के लिए 1 लेन की ही आवश्यकता होगी।

भारी संख्या में वाहनों का भार वहन करता है यह ब्रिज : सेकेंड हुगली ब्रिज से प्रतिदिन 1 लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। बड़ी संख्या में यह ब्रिज वाहनों का भार वहन करता है जिनमें काफी संख्या भारी वाहनों की होती है। इसके अलावा, इस ब्रिज के माध्यम से प्रतिदिन लाखों यात्री सार्वजनिक और निजी वाहनों से हावड़ा – कोलकाता आते -जाते हैं। एचआरबीसी द्वारा एक्सपर्ट से हेल्थ चेकअप कराया गया था जिसमें मरम्मत का सुझाव दिया गया था। इसी सुझाव के तहत ब्रिज की मरम्मत की जा रही है।

अंतिम चरण का काम 2025 में होगा पूरा

अधिकारी ने बताया कि ब्रिज की डिजाइन में तो किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है मगर बड़े पैमाने पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है। वर्ष 2025 तक तीसरे चरण का काम पूरा होने की उम्मीद है। जैसा कि अभी अंदरूनी काम चल रहा है इसलिए कोई बदलाव नजर नहीं आयेगा लेकिन 2025 में काम पूरा होने के बाद ब्रिज के बाहरी हिस्सों पर भी बदलाव नजर आयेगा।

Visited 223 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर