चुनाव का पहला चरण: केंद्रीय वाहिनी के साथ राज्य पुलिस भी होंगे तैनात | Sanmarg

चुनाव का पहला चरण: केंद्रीय वाहिनी के साथ राज्य पुलिस भी होंगे तैनात

कोलकाता : राज्य में आम चुनाव के पहले चरण के दौरान पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों के साथ ही राज्य पुलिस को भी तैनात किया जा सकता है। आयोग द्वारा पहले चरण के लिए तैयार की गई फोर्स तैनाती की प्रस्तावित सूची में राज्य पुलिस के 10,875 पुलिस कर्मियों की तैनाती किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पहले चरण के दौरान राज्य में तीन लोकसभा क्षेत्र कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होने जा रहे हैं। आयोग सूत्रों के अनुसार पहले चरण के चुनाव के दौरान तीनों लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 263 कंपनियों के तैनात किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें कूचबिहार में केंद्रीय बल की 112 कंपनी और राज्य पुलिस के 4520 पुलिस कर्मी, जलपाईगुड़ी में 88 कंपनी और राज्य पुलिस के 3901 पुलिस कर्मी और अलीपुरद्वार में केंद्रीय बल की 63 कंपनी जबकी राज्य पुलिस के 2454 पुलिस कर्मी तैनात किए जा सकते हैं।
अलीपुरदुआ लोकसभा क्षेत्र के 1300 पोलिंग बूथों पर आयोग 544.5 सेक्शन (प्रत्येक सेक्शन में 8 से 9 केंद्रीय बल के जवानों) की तैनात प्रस्तावित की गई है। केंद्रीय वाहिनी के 3 सेक्शन, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। जबकी केंद्रीय बल की 19 सेक्शन क्विक रिस्पांस टीम (क्टूआरटी) के तहत कार्य करेंगे। कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के 2,537 पोलिंग बूथों पर आयोग ने केंद्रीय बलों की 977.5 सेक्शन फोर्स को तैनात किए जाने की योजना तैयार की है। यहां भी 3 सेक्शन फोर्स को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जा सकता है। जबकी केंद्रीय वाहिनी के 27 सेक्शन क्यूआरटी का हिस्सा होंगे। जलपाईगुड़ी लोकसभा केंद्र में, आयोग ने मतदान केंद्रों पर कुल 756 सेक्शन केंद्रीय बल की तैनाती प्रस्तावित की है। 6 सेक्शन फोर्स स्ट्रांग रूम की कमान संभालेंगे और 28 सेक्शन क्यूआरटी में तैनात किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
Visited 58 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर