Wednesday Mantra : बुधवार के दिन ऐसे करें गणपति की पूजा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम | Sanmarg

Wednesday Mantra : बुधवार के दिन ऐसे करें गणपति की पूजा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

Fallback Image

कोलकाता : बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि विधान से गणपति की पूजा की जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है क्योंकि इनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। गौरी पुत्र गणेश को सब देवों में प्रथम पूज्य होने का वरदान प्राप्त है। इसीलिए किसी भी पूजा को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। समस्त दुखों के निवारण के लिए बुधवार के दिन विधि विधान से गजानन की पूजा करने पर मनोवांछित फल प्राप्त होता है। बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

बुधवार के दिन ऐसे करें गणेश भगवान की पूजा

सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ कपड़े पहनें। पूजा की चौकी पर जल छिड़क कर उसे साफ कर लें और लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। अब अक्षत डालकर इस पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। गंगाजल से गणपति का अभिषेक करें।इसके बाद भगवान को दूर्वा, अक्षत, फूल, माला और तिलक चढ़ाएं। गणेश जी की मूर्ति के पास धूप-दिया जलाएं और उनके पसंदीदा मोदक या लडूड का भोग लगाएं। गणपति की पूजा में गणेश जी के मंत्रों का उच्चारण करने से विशेष लाभ होता है। अंत में आरती के बाद प्रसाद का वितरण करें।

बुधवार के दिन करें ये उपाय

अगर आपके काम में बार-बार बाधा आती है या फिर आपके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं तो भगवान गणेश की पूजा करते समय उनके मस्तक पर सिंदूर का टीका लगाएं। सिंदूर का टीका लगाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं। लोगों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है। प्रथम पूज्य गणेश की पूजा करने से मन शांत होता है, और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।इस उपाय से सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को घास खिलानी चाहिए। कहा जाता है कि साल में कम से कम एक बार बुधवार के दिन अपने वजन के बराबर घास खरीदकर गौशाला में दान करनी चाहिए। इससे जीवन में सारे संकट दूर होते हैं।
Visited 382 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर