नामखाना थाना में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : नामखाना थाना के कांस्टेबल का थाना क्षेत्र के ही पास के एक तालाब से रहस्मय परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। जिससे इलाके में आंतक व्याप्त हो गया। मृतक कांस्टेबल की पहचान कृष्णपद सरदार के रूप में हुई है। वह नामखाना थाना के बैरक में रहता था। उसे खास काम के लिए 2021 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मिल चुका है। वह मूल रूप से सोनारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया था। मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मिली जानकरी के अनुसार बुधवार की सुबह तालाब में शव को तैरते देख लोगों ने घटना की सूचना नामखाना थाने के पुलिस को दी। पुलिस ने तालाब से शव को बरामद कर काकद्वीप अस्पताल के मार्ग में भेज दिया। इस घटना से मृतक के इलाके में शोक का माहौल है। काकद्वीप के एसडीपीओ प्रसेंजित घोष ने प्राथमिक जांच के तहत बताया कि कांस्टेबल के तालाब में नहाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने पर उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है।
कांस्टेबल का रहस्मय परिस्थितियों में तालाब से शव बरामद
Visited 119 times, 1 visit(s) today