अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 3 दिन की ईडी हिरासत | Sanmarg

अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 3 दिन की ईडी हिरासत

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में बाहुबली नेता अनुब्रत मण्डल की बेटी सुकन्या मण्डल को 3 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद सुकन्या मंडल को गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सुबह स्वास्थ्य जांच के बाद दोपहर करीब तीन बजे ईडी अनुब्रत की बेटी सुकन्या को कोर्ट लेकर आई, साथ में ईडी की महिला अधिकारी भी मौजूद रहीं। राउज एवेन्यू कोर्ट के जज रघुवीर सिंह के चेंबर में बेहद संक्षिप्त सुनवाई हुई, दस मिनट से भी कम समय में सुनवाई खत्म हो गई और न्यायाधीश ने सुकन्या को 3 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।
गौरतलब है कि बुधवार की रात को अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था और प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अपनी हिरासत में लेने की अर्जी दी थी।
दोनों ओर से हुई जोरदार बहस
ईडी की तरफ से वकील नीतेश राणा कोर्ट में पेश हुए थे। उधर, सुकन्या के वकील अमित कुमार ने ईडी की हिरासत का विरोध किया। जज रघुवीर सिंह ने कोर्ट में सुकन्या के वकील अमित कुमार से पूछा कि वह ईडी की हिरासत का विरोध क्यों कर रहे हैं ? इसके जवाब में सुकन्या के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल जांच एजेंसी को हर तरह से सहयोग कर रही हैं। इससे पहले वह शारीरिक बीमारी के कारण पेश नहीं हो सकी थीं। उन्होंने अपने वकील के जरिए ईडी को सूचित किया था। सुकन्या के वकील ने कहा, “सुकन्या से पहले चरण में लगातार तीन दिनों तक, दूसरे चरण में कल पूरे दिन पूछताछ की गई। मांगे गए सभी दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं, तो दोबारा हिरासत में लेने की क्या जरूरत है”?
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सुकन्या
दूसरी ओर ईडी के वकील नीतेश राणा से भी जज ने सवाल किया कि सुकन्या को ईडी की हिरासत में लेने की जरूरत क्यों पड़ी। जज के सवाल के जवाब में ईडी के वकील ने कहा, “सुकन्या की इतनी बड़ी संपत्ति का स्रोत क्या है, पैसा कहां से आया और कहां लगाया गया है, बैंक खाते में करोड़ों रुपये के लेन-देन की विस्तृत जांच की आवश्यकता है। अनुब्रत के वे सभी करीबी जिनसे पहले पूछताछ की जा चुकी है, उन्होंने सुकन्या के नाम का उल्लेख किया है”।
दोनों पक्षों के बयान सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुकन्या को 3 दिनों तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया। गौरतलब है कि सुकन्या के वकील ने भी कोर्ट में अर्जी दी है कि सुकन्या ईडी की हिरासत में रहने के दौरान हर दिन आधे घंटे के लिए अपने वकील से मिल सकें। हालांकि न्यायाधीश ने अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है।

Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर