बंगाल में अगले हफ्ते से फिर चढ़ेगा पारा | Sanmarg

बंगाल में अगले हफ्ते से फिर चढ़ेगा पारा

Fallback Image

कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) समेत पूरे राज्य में हो रही छिटपुट बारिश की वजह से भीषण गर्मी से अस्थाई तौर पर राहत है। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि अगले हफ्ते से एक बार फिर पारा चढ़ सकता है। गुरुवार (Thursday) को कोलकाता (Kolkata) में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस है। दोनों ही तापमान सामान्य है। बुधवार (Wednesday) शाम के समय बारिश हुई थी जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और कोलकाता (Kolkata) के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा पुरुलिया, जंगलमहल के विस्तृत इलाके में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इसकी वजह से तापमान और अधिक गिरेगा। हालांकि सप्ताहांत के बाद एक बार फिर बारिश थम जाएगी और पारा चढ़ने लगेगा जिसकी वजह से गर्मी बढ़ेगी।

 

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर