डीए की मांग पर 4 मई को नवान्न अभियान में उतरेंगे आंदोलनकारी | Sanmarg

डीए की मांग पर 4 मई को नवान्न अभियान में उतरेंगे आंदोलनकारी

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महंगाई भत्ते की मांग को लेकर राज्य के सरकारी कर्मचारियों और सरकार के बीच टकराव कायम है। डीए की मांग पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों का संगठन लगातार आंदोलन कर रहा है। अब सीधे नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है। 4 मई की दोपहर को कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा यह कार्यक्रम तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अदालत के निर्देश पर गत शुक्रवार को नवान्न में एक बैठक भी हुई मगर संगठन ने दावा किया कि बैठक विफल रही। अब कर्मचारी सीधे नवान्न अभियान करना चाहते हैं। हालांकि इससे पहले जिला स्तर पर भी कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा कई कार्यक्रम किये जाने की योजना है। 27 अप्रैल को कोऑर्डिनेशन के सदस्य प्रखंड में डीए की मांग को लेकर बाइक रैली निकालेंगे। इसी मांग को लेकर 28-29 को सभी जिलों के मुख्यालय पर दो दिन धरना देंगे। हालांकि इनलोगों की मांग केवल डीए नहीं बल्कि खाली पदों पर नियुक्ति भी है। कोऑर्डिनेशन कमेटी के एक सदस्य ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम केवल डीए की मांग पर ही यह आंदोलन कर रहे हैं। हमारी मांगों में सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती, भर्ती में पारदर्शिता, स्थायी पदों पर संविदा कर्मियों की नियुक्ति जैसे मुद्दे हैं। जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
लंबे समय से चल रहा है आंदोलन
बता दें कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को डीए आंदोलनकारियों के साथ बैठक करने का आदेश दिया था। नवान्न की 13वीं मंजिल पर आंदोलनकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, लेकिन बैठक पूरी तरह से फेल रही। संयुक्त संग्रामी मंच ने कहा है कि शहीद मीनार में चल रहा प्रदर्शन जस का तस रहेगा। 6 मई को रैली होगी।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर