50 हजार रु. लेते हुए कस्टम्स के सुपरिटेंडेंट को CBI ने किया गिरफ्तार | Sanmarg

50 हजार रु. लेते हुए कस्टम्स के सुपरिटेंडेंट को CBI ने किया गिरफ्तार

Fallback Image

बंगाल और बिहार में चलाया गया तलाशी अभियान
शिकायतकर्ता के फर्म की खेप जारी करने के लिए मांगे थे 3 लाख घूस
कस्टम हाउस एजेंट के जरिए मांगे गये थे रुपये
चीन से आया था सामान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीबीआई ने मंगलवार को रिश्वत के एक मामले में कोलकाता पोर्ट पर कार्यरत कस्टम्स विभाग के सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता के खिदिरपुर स्थित कोलकाता पोर्ट के सीमा शुल्क विभाग के अधीक्षक पवन कुमार के रूप में हुई है। सीबीआई ने 50,000 रु. की रिश्वत स्वीकार करने पर उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बंगाल व बिहार सहित दो स्थानों पर स्थित अभियुक्त के परिसरों में तलाशी ली गयी। एक शिकायत पर सीमा शुल्क अधीक्षक, कोलकाता पोर्ट, खिदिरपुर, कोलकाता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ऐसा आरोप था कि अभियुक्त ने शुरू में शिकायतकर्ता की फर्म की खेप जारी करने के लिए कस्टम्स हाउस एजेंट (सीएचए) के माध्यम से शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की अवैध रिश्वत की मांग की थी, जिसे चीन से आयात किया गया था। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि अभियुक्त ने रिश्वत कम करके एक लाख रुपये कर दी और अंत में शिकायतकर्ता से मिलने के बाद खेप जारी करने के लिए पचास हजार रुपये की राशि स्वीकार करने पर सहमत हुए। सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 50,000 रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर सीमा शुल्क अधीक्षक, कोलकाता को गिरफ्तार कर लिया। यह भी आरोप है कि जनवरी, 2023 से उक्त सामान का जुर्माना (रोकथाम शुल्क) बढ़ रहा था एवं यह राशि बढ़कर 3,00,000 रु. (लगभग) हो गई। सीबीआई ने जाल बिछाकर एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000 रु. की अवैध रिश्वत की मांग करने और स्वीकार करने के दौरान रंगेहाथ पकड़ा।

Visited 202 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर