तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे शाह | Sanmarg

तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे शाह

पंचायत चुनाव में पूरी ताकत झोंकने को कहा

सन्मार्ग संवाददाता

सूरी/कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने पंचायत चुनाव में पूरी ताकत झोंकने को कहा। इसके साथ ही कहा कि डरिये नहीं पिछली बार पंचायत चुनाव में सत्ता पक्ष की ओर से बाधा दी गयी थी तो हम 18 लोकसभा की सीटें जीते थे। इस बार अगर ऐसा हुआ हम लोक सभा चुनाव में यहां से 38 सीटें जीतेंगे। ममता बनर्जी सरकार पर ‘हिटलर जैसा शासन’ चलाने के लिए निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि अगर भाजपा 2024 में राज्य में 35 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटती है, तो कोई भी राज्य में रामनवमी की रैलियों पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। इस महीने की शुरुआत में रामनवमी उत्सव के दौरान राज्य के विभिन्न स्थानों पर हिंसा हुई थी। शाह ने यहां बीरभूम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं साफ-साफ कह दूं कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 2024 के लोकसभा चुनावों में, हमें पश्चिम बंगाल से 35 से अधिक सीटें दें, और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ममता बनर्जी सरकार 2025 से आगे नहीं टिक पाएगी।’ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता जी आपको और आपके भतीजे को जो करना है कर लीजिए।

बंगाल का अगला मुख्यमंत्री होगा भाजपा का : ममता बनर्जी सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी भले ही अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने का सपना देखती हों, लेकिन पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा। ’

क्या पाकिस्तान काे जवाब दे सकती हैं ममता दीदी : भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि क्या पाकिस्तान को जवाब ममता दीदी दे सकती हैं ?

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर