नई दिल्ली
इजराइल-ईरान संघर्ष का असर भारत से मिडिल ईस्ट आने-जाने वालीफ्लाइट्स पर असर पड़ा। कतर, बहरीन, यूएई, इराक और कुवैत द्वारा अपना एयर स्पेस अस्थायी रूप से बंद करने के कारण भारत से 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई थीं। दिल्ली एयरपोर्ट से 48 फ्लाइट्स कैंसिल हुई। जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स रद्द हुईं। इनमें मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली 3-3 उड़ानें शामिल हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट आने वाली 5 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। इनमें लंदन, अबु धाबी, दुबई, कुवैत और दोहा से आने वाली उड़ानें शामिल हैं। संघर्ष विराम की घोषणा के बाद एअर इंडिया ने कहा कि आज से इस क्षेत्र के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी।