कन्नूर : केरल में पिछले महीने आवारा कुत्ते के काटने से घायल हुए 5 वर्षीय बच्चे की शनिवार को यहां पेरियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। कुत्ते के काटने के बाद बच्चे का टीकाकरण किया गया। तमिल दंपती के बेटे हरित को कन्नूर शहर के श्री नारायण पार्क के समीप 31 मई को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। बच्चे के दाहिनी आंख और बायें पैर में कुत्ते ने काटा था और उसे उसी दिन कन्नूर जिला अस्पताल में टीका लगाया गया था।
पिछले कुछ महीनों में यह चौथी ऐसी घटना है, जब कुत्ते के काटने के बाद टीकाकरण किए जाने के बावजूद बच्चे की मौत हो गयी। कोल्लम निवासी 7 वर्षीय निया को मई में कुत्ते ने काट लिया था और टीकाकरण के बावजूद भी रेबीज के कारण उसकी मौत हो गई थी। मलप्पुरम जिले में अप्रैल में छह वर्षीय जिया फारिस की भी रेबीज के कारण मौत हो गई थी, जबकि उसे भी टीका लगाया गया था।